सासन पावर लिमिटेड ने कराया कृषक उन्मुखी करण भ्रमण



काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। कृषि को विकसित एवं उन्नतशील तकनीकों के सहयोग से फलदायी एवं लाभप्रद कैसे बनाया जाय यह एक विचारणीय प्रश्न है क्योंकि ग्रामीण पृष्ट भूमि के किसान आज भी परंपरागत कृषि विधियों का प्रयोग करते है जिससे न सिर्फ कृषि की लागत बढ़ जाती है वरन उत्पादन भी अधिक नही होता जिससे किसानों को आर्थिक स्थित लगातार क्षिण बनी रहती है ।  सासन पावर लिमिटेड सी0एस0आर0. विभाग एवं जिला कृषी एवं वानिकी तथा वायफ के सहयोग से ग्राम सिद्धीकला, सिद्धीखुर्द, तियरा, सासन एवं हर्रहवा की लगभग 50 कृषक भाईयों को ग्राम सिद्धीकला के उन्नतशील किसान श्री शिव प्रसाद शाह जो उन्नतशील तकीनीकों यथा मल्चींग, स्प्रींकलर, ड्रिप सिंचाई एवं वाटर गन के सहयोग से कम लागत एवं समय प्रबंधन के साथ अत्यंत लाभप्रद खेती कर रहे हैं के यहॉं उन्मुखीकरण भ्रमण कराया गया । 
 श्री शिव प्रसाद शाह ने अपने उद्बोघन में उपस्थित किसानों को अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि किस प्रकार उन्होंने परंपरागत कृषि जिससे लाभ अत्यंत ही कम था तथा उनका जीवन यापन उपरोक्त वर्णित उन्नतशील कृषि विधियों के सहयेाग से लाभकारी खेती में परिवर्तित कर दिया ।  सासन पावर लिमिटेड सी0एस0आर0. विभाग एवं जिला कृषी एवं वानिकी तथा वायफ के प्रतिनिधियों ने उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का किस प्रकार लाभ प्राप्त किया जा सकता है तथा शासन से किस प्रकार की सहायता प्राप्त की जा सकती है जिससे खेती का स्तर बढ़ाया जा सके के बारे में अवगत कराया तथा विभिन्न प्रकार के पत्राचार एवं पात्रता के बारे में भी अवगत कराया । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न उपयोगी कृषि विधियों के लाभ को जानकर लगभग 25 किसानों ने अपने यहॉं इन विधियों को उपयोग के लिये अपनी सहमति जताई तथा जिला कृषि वानिकी के टीम ने वांछित सहयेाग के लिये उनको आश्वस्त किया । '' श्री राम कुमार शाह कृषक-लटबुढ़वा टोला ग्राम सिद्धीखुर्द ने कहा कि यह एक अत्यंत हीं लाभप्रद एवं ज्ञानवर्धक भ्रमण रहा है और इसमें बताई गई जानकारी से निसंदेह हम भविष्य में उन्नतशील कृषि के द्वारा अपना आर्थिक स्तर बढ़ाने में सक्षम होगें '' ।