सामुदायिक भवन वैढ़न में २ को एक शाम उर्जाधानी के नाम कार्यक्रम का होगा आयोजन, बघेली हास्य कलाकार अविनश तिवारी करेंगे शिरकत
काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। नए साल के उपलक्ष में आगामी 2 जनवरी को विंध्य अंचल के ख्याति लब्ध कलाकारों द्वारा गीत संगीत नाटक जोक से भरपूर एक भव्य आयोजन होने जा रहा है जहां पर हिंदी एवं बघेली में एक से बढ़कर एक रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सिंगरौली जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन बैढ़न में कृष्णा म्यूजिक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के निर्माता सुधीर पांडेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक शाम उर्जाधानी के नाम में विंध्य के सुपरस्टार गायक व अभिनेता अविनाश तिवारी बिग कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर आयोजन समिति के सदस्य जिलेभर में प्रचार- प्रसार रहे हैं नए साल के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत कॉमेडी से भरपूर प्रस्तुतियां होंगी जिसमें जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी ,कर्मचारी, जनप्रतिनिधि ,पत्रकारों सहित शहरवासी शामिल होंगे। तत्संबंध में यूवा कलाकार एवं आयोजक सुधीर पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में गीतसंगीत ,साहित्य ,पत्रकारिता चिकित्सा और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित किया जायेगा।