रेडक्रास सोसायटी द्वारा १९० मरीजों का हुआ नि:शु़ल्क नेत्र परीक्षण, १३४ मरीजों को आपरेशन हेतु भेजा गया चित्रकूट


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 29/12/2019 को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा आज चौथे चक्र का नि:शुल्क में विशाल नेत्र शिविर बिलौंजी के पं. अटलबिहारी वाजपेयी सामुदायिक भवन में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के अनुभवी चिकित्सको द्वारा दूर-दराज से आये हुये 190 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे नेत्र परीक्षण में कुल 134 मरीजों का नेत्र विकार (मोतियाबिंद) पाया गया जिन्हें आँख का ऑपरेशन हेतु चिन्हित नेत्र मरीजो को नि:शुल्क में 3 बसो द्वारा सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट भेजा गया और साथ में सभी मरीजो को लंच पैकेट और पीने का पानी दिया गया ।वही विगत माह 220 नेत्र मरीजों का ऑपरेशन हुआ था जिसमे पुन: नेत्र परीक्षण कर उक्त शिविर में आज उन्हें नि:शुल्क में चश्में भी वितरण किया गया ।
उक्त नि:शुल्क विशाल नेत्र शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन - राजमोहन श्रीवास्तव, वॉइस चेयरमैन- डॉ.डी.डी.मिश्रा, कोषाध्यक्ष- भूपेंद्र गर्ग, संजय प्रताप सिंह, गोविंद प्रसाद पाण्डेय, ललित श्रीवास्तव, डॉ. आर.डी. पांडेय, डॉ.अश्वनी तिवारी, राजाराम केशरी, अभिलाष जैन, सुरेश गिरी, राजीव सिंह, जितेंद्र सिंह,अजय द्विवेदी, सतीश उप्पल, जमुना सोनी, अंकलेश्वर सोनी, नदीम सरवर, अमित श्रीवास्तव, जयप्रकाश दुबे, अरविंद प्रकाश विश्वकर्मा, संगीता द्विवेदी ,अर्चना पाण्डेय,आरती तिवारी, निधि सिंह सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।