मुलायम की बहू ने किया एनआरसी का खुलकर समर्थन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विरोध में 


लखनऊ । सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने केंद्र सरकार नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप का खुलकर समर्थन किया है। इतनी ही नहीं अपर्णा ने एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध पर भी सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट से अपर्णा यादव ने पोस्ट किया है, जो भारत का है,उस रजिस्टर में अंकित होने में क्या परेशानी है। वैसे ये पहला मौका नहीं जब अपर्णा यादव ने मोदी सरकार के फैसले का खुला समर्थन किया हो। इससे पहले अपर्णा यादव स्वच्छता अभियान आदि पर भी केंद्र सरकार का समर्थन कर चुकी हैं। 
बता दें अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी की सदस्य भी हैं, 2017 में उन्होंने पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा है। लेकिन एनआरसी के मुद्दे पर मुलायम की बहू अपर्णा और मुलायम के पुत्र सपा प्रमुख अखिलेश यादव की राय जुदा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को डराने की राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर यूपी में एनआरसी की कार्रवाई की गई,तब सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश छोड़ना पड़ेगा। क्योंकि वह उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। हमारे लिए आप यह अच्छी खबर बता रहे हैं।