मुड़वानी बैगाबस्ती में पुलिस कप्तान का जनसंवाद, पुलिस व जयंत परियोजना द्वारा बच्चों में बांटे पाठ्य सामग्री
वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल व पुलिस परिवार द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप एवं जन संवाद में पहुंचे एसपी अभिजीत रंजन ने बैगा बस्ती मुड़वानी में उनकी समस्या एवं जीवनशैली से रूबरू होते हुए बैगा परिवारों के उत्थान संबंधित जानकारियां लेते हुए अपने विचार रखे । एसपी श्री रंजन ने कहा कि विकास के दौड़ में पीछे रह गए इन परिवारों के प्रति सहानुभूति जताते हुए हर किसी को इनके लिए हर संभव मदद करनी चाहिए इस मौके पर जयंत परियोजना के अधिकारियों एवं एडिशन एसपी प्रदीप शेंडे बच्चों महिलाओं एवं गुरुओं से उनका हाल चाल लेते हुए उनके जीवन शैली रहन-सहन खान-पान परंपरा रोजमर्रा की जानकारियां ली। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने महिला जागरूकता एवं ज्ञानवर्धक गीत नाटक के जरिए मनमोहक प्रस्तुतियां दी वहीं मड़वानी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी ज्ञान प्रतिभा दिखाते हुए पुरस्कार हासिल किए,मौके पर टीआई नागेंद्र सिंह यूपी सिंह जेएस उईके महेंद्र सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक एवं बैगा परिवार के युवा बुजुर्ग मौजूद रहे।