जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन सामुदायिक भवन बेलौजी में आज


      सिंगरौली। जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के निर्देश के परिपालन जिला स्तरीय रोजागर मेले के आयोजन 27 दिसम्बर को सामुदायिक भवन बैलौजी में प्रात: 10 बजे से शांय 4 बजे तक किया जा रहा है। जिले  के बेरोजगार  युवक, युवतिया रोजागर मेले सम्मलित होकर रोजागर का अवसर प्राप्त कर सकते है।   रोजगार  मेले में भाग लेने वाली कंम्पनिया जिनमें वर्धमान टेक्सटाईल्स लिमिटेड भोपाल,गिन्नी फिलामेन्टस मथुरा,एलएनटी हैदराबाद,सिप्ला पुणे,सुर्जीत एग्रीकल्चर इंण्डस्ट्री रायपुर के द्वारा योग्यता अनुसार  प्रतिभागियो का चयन  उन्हे रोजागर का अवसर प्रदान किया जायेगा।