जिला सहकारी बैंक चितरंगी में कैम्प लगाकर भराये गये किसान ऋण माफी के फार्म
काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा चितरंगी में कैम्प लगाकर जय किसान ऋण माफी योजना में जो पिंक फार्म भरे गए थे उनका निराकरण कर फार्म भराया गया। दिनांक 26-27-30/12/2019 को निराकरण सीसीबी चितरंगी में किया जा रहा है। जो किसान नहीं पहुंचे पाए है वो किसान 30/12/2019 को बैंक पहुंच कर अपना निराकरण करावें।कैम्प में शाखा प्रबंधक राजीव लोचन सिंह चंदेल,आडिटर वाई वी तेली,अशोक कुमार गुप्ता, समिति प्रबंधक सीताराम वैश्य, बसंत सिंह,अनिल सिंह एवं क्षेत्रीय किसान रहे उपस्थित।