गुजरात के शहरी इलाकों में टू व्हीलर चालकों को हेल्मेट से मिली मुक्ति
अहमदाबाद | गुजरात के शहरी इलाकों में दुपहिया चालकों को हेल्मेट से मुक्ति मिल गई है| हांलाकि स्टेट और नेशनल हाईवे पर हेल्मेट नहीं पहनने पर जुर्माना भरना होगा| वाहन परिवहन मंत्री आरसी. फळदु ने बताया कि राज्य सरकार के ध्यान में यह बात आई थी कि शहरी क्षेत्रों में वाहनों की गति आमतौर पर कम होती है तथा सड़कों पर स्पीडब्रेकर भी ज्यादा होते हैं। ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में होनेवाली यात्राएं कम दूरी की होती हैं। कुछ मामलों में हेल्मेट की उपलब्धता की भी समस्याएं थी। फळदु ने कहा कि गुजरात राज्य में नये परिवहन कानून के सुचारू अमल के लिए राज्य सरकार ने कानून की व्यवस्थाओं के अमल के साथ ही जनता की रोजमर्रा की जिन्दगी में होने वाली मुश्किलों के तत्काल निराकरण की उज्जवल परम्पराओं को बरकरार रखा है। इस उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने वाले अनेक कदमों की श्रंखला के रूप में शहरी क्षेत्रों में दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने के व्यवस्थाओं के अमल को फिलहाल स्थगित रखा गया है।