एनटीपीसी-विंध्याचल में सम्पन्न हुई 65वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक
एनटीपीसी-विंध्याचल में आज कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल), श्री देबाशीष सेन की अध्यक्षता में अक्टूबर से दिसंबर, 2019 की तिमाही हेतु 65वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक प्रशासनिक-भवन के सी वी रमन (प्रथम तल) सभागार में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक (आर एल आई) श्री पंकज एकबोटे, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री उत्तम लाल, विभागाध्यक्ष एवं समिति के अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहें ।इस समिति का मुख्य कार्य परियोजना के अंतर्गत विभागों/अनुभागों मेँ राजभाषा अधिनियम/नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करना एवं इस दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन करना है ।बैठक के आरंभ मेँ सर्वप्रथम सहायक प्रबन्धक (मानव संसाधन-सीसी/ओएलआई) श्री एल एम पाण्डेय द्वारा अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं समिति के अन्य सदस्यों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात अक्टूबर से दिसंबर, 2019 तिमाही के दौरान राजभाषा अनुभाग की विशिष्ट उपलब्धियों की जानकारी देने के साथ विगत बैठक के दौरान लिए गए विभिन्न निर्णयों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया । बैठक के दौरान चिकित्सालय विभाग के डॉ. अंतोष कुमार की ओर से हाइपरटेंशन ब्लडप्रेसर के विषय में जानकारी दी गई तथा इससे होने वाली हानियाँ एवं उसके रोकथाम पर एक पावर पॉइंट प्रस्तुति दी गई, जिसे समिति की ओर से काफी सराहा गया ।
राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री देबाशीष सेन ने अपने सम्बोधन में सभी विभागाध्यक्षों को हिन्दी के प्रचार-प्रसार में गति लाने, हिन्दी पत्राचार को बढ़ाने, तिमाही प्रगति रिपोर्ट समय पर राजभाषा अनुभाग को भिजवाए जाने और अधिकाधिक कार्य राजभाषा हिन्दी के माध्यम से किए जाने हेतु निर्देशित किया एवं राजभाषा अनुभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य से संबन्धित विषय पर हिंदी में प्रस्तुति देने हेतु अध्यक्ष महोदय नें चिकित्सालय विभाग की टीम को धन्यवाद दिया एवं कहा कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार में यह भी एक माध्यम है। इस अवसर पर सभी समिति सदस्यों को कार्यालयीन हिंदी नामक पुस्तक भी भेंट की गई।बैठक के अंत में सहायक प्रबन्धक (राजभाषा एवं नैगम सम्प्रेषण) श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने समिति के अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । इसी के साथ अध्यक्ष महोदय के अनुमति के उपरांत बैठक संपन्न हुई।