एनटीपीसी विंध्याचल में कार्यपालकों हेतु किया गया हिंदी कार्यशाला का आयोजन
वैढ़न सिंगरौली ! एनटीपीसी विंध्याचल में कार्यपालक विकास कार्यक्रम के प्रतिभागियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान के अंबेडकर प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यपालकों हेतु आयोजित इस कार्यशाला में उत्तरी क्षेत्र के सभी परियोजनाओं से कुल 44 प्रतिभागिओं नें भाग लिया। एल.एम. पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक(मानव संसाधन-नैगम संचार व राजभाषा) ने राजभाषा के संवैधानिक उपबंध संबंधी – राजभाषा नीति, अधिनियम तथा नीतियों के कार्यान्वयन, राजभाषा का महत्व, स्वरूप आदि विषयों पर व्याख्यान दिया। शिक्षणोंपरांत सभी प्रतिभागिओं को राजभाषा से संबन्धित प्रश्न पत्र दिया गया जिसमें सभी ने प्रश्नों का उत्तर सफलता पूर्वक दिया।
इस कार्यशाला मे उप-महाप्रबंधक (क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान) श्री ऋषि कपूर के साथ-साथ क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। उप-महाप्रबंधक (क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान) श्री ऋषि कपूर ने इस कार्यशाला की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह कार्यशाला हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु बहुत ही उपयोगी है जिससे कि कर्मचारियों में हिंदी के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी।