एनटीपीसी-विंध्याचल के आशा किरण स्कूल में सुहासिनी संघ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में सुहासिनी संघ द्वारा संचालित आशा किरण स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विंध्य चिकित्सालय की सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रीमती के. विजया द्वारा बच्चों का सम्पूर्ण चिकित्सीय परीक्षण किया गया। साथ ही श्रीमती हेमा प्रभा द्वारा बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस अवसर पर खासतौर से सभी बच्चों के ब्लड ग्रुप की भी जांच की गई।इस शिविर का आयोजन अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, श्रीमती करोबी सेन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, श्रीमती करोबी सेन, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ, श्रीमती उषा कुमार, टाइनि टोट्स स्कूल की सलाहकार, श्रीमती सुमन भाटिया, सुहासिनी संघ की महासचिव, श्रीमती ऋचा मंगला, कोषाध्यक्ष, श्रीमती स्मिता मारखेडकर उपस्थित थीं।कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज, आशा किरण स्कूल, श्रीमती कीर्ति अवस्थी, सचिव, श्रीमती शिवली दास, संयोजक, श्रीमती कुसुमलता ठाकुर द्वारा किया गया।