एनसीएल अमलोरी के तत्वाधन में आयोजितश्निरूशुल्कत्रैमासिक सिलाई .कढ़ाई प्रशिक्षणश् हुआ सम्पन्न


एनसीएल अमलोरी  ने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आस दृपास के जरूरतमन्द ग्रामीण महिलाओं और युवतियों  को हुनरमंद एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे प्रयास करते हुए परसौना बाजार में  निरूशुल्क कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन  किया स इस कार्यक्रम के माध्यम  से अमलोरी परियोजना के आस.पास के 45 ग्रामीण युवतियोंध्महिलोओं   को लगातार तीन महीने तक सिलाई दृबुनाई के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया गयाए जिसका समापन रविवार  को हुआ स
प्रशिक्षण के उपरांत उत्कृष्ट 11  प्रतिभागियों  में सिलाई मशीनों  का वितरण किया गया स कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी युवतियोंध्महिलाओं  को सिलाई.कढ़ाई किट के साथ.साथ  प्रतिभाग हेतु प्रमाण पत्र भी दिया  गया स 
गौरतलब है कि  इस कार्यक्रम के  आयोजन का उदेश्य  सिंगरौली जिले के समग्र विकास  के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम  श्ट्रांसफार्म सिंगरौली श् में योगदान करना था स कार्यक्रम का संयोजन स्टाफ अधिकारी ;कार्मिकद्ध अमलोरी श्री राजेश चौधरी  और सहायक प्रबन्धक ;सीडीद्ध  अमलोरी  श्री अमरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया स