चितरंगी मे चार माह से BSNL नेटवर्क सेवा है ठप्प।*

आलोक द्विवेदी


चितरंगी, सिंगरौली।


चितरंगी तहसील कार्यालय के समीप स्थित BSNLटावर के मशीनरी पार्ट BTS Boxमे कई माह पूर्व आग लगाने से छतिग्रस्त हो पड़ा है जिससे नेटवर्किंग इन्टरनेट व्यवस्था पुरी तरह लगभग चार माह से ठप्प हो गई है, लोक सेवा संस्थान खास तौर पर डाकघर, ईरजिष्ट्री,बैक शाखाएं, शासकीय कार्यालयों मे बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आलम ये कि समय सीमा पर सेवाएं प्रदाय न होने से लोगों मे सिकायतें जाहिर सी बात है इनटरनेट बंद के कारण चाहकर भी लोगों तक सुविधाएं मुहैया न हो पाने से कार्मचारी वर्ग भी को आलाअधिकारियों की फटकार तथा लोगों की सिकायतों से गुजरना पड़ रहा हैं जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए हैं।
डाकघर के कर्मचारी भी इन्टरनेट सेवा बंद होने से हैं परेशान आपसी चर्चा मे पता चला कि आजकल डाकघर मे निरीक्षण किया जा रहा है बना है विभागीय प्रेशर तो वहीं जनपद पंचायत में पदस्थ गोरेलाल भी अपने टैक्टर के डाकोमेंट के लिए महिनों से लगा रहा डाकघर का चक्कर।
बिजली विभाग में आनलाईन बिलिंग होने बिजली उपभोक्ता भी हो रहे परेशान।
बैंक भी इन्टरनेट की समस्या से लंबी लग रही कतारें।
आखिरकार कब इस फजीहत से मिलेगा छुटकारा दूरसंचार विभाग की लापरवाही से बनी समस्या का निजात दिलाने को लेकर चितरंगी क्षेत्र के लोगों द्वारा जिला कलेक्टर महोदय का ध्यानाकर्षण करते  हुए बीएसएनएल नेटवर्क इन्टरनेट अतिशीघ्र संचालित कराया जाने की मांग की गई है।