भारत स्वाभिमान व महिला पतंजलि योग समिति की बैठक मल्हार पार्क में हुई सम्पन्न


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति पाँचो संगठन की बैठक अध्यक्षता भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी डॉ.आर.डी पाण्डेय के नेतृत्व में दोपहर 3:00 बजे मल्हार पार्क बैढ़न में सम्पन्न हुई । 
बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा की गई जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक , हरिद्वार में कार्यक्रम में भाग लेने हेतु , स्वामी बाबा रामदेव के आगमन तथा 24 दिवसीय सह - योग प्रशिक्षण शिविर की तैयारी पर योग क्लास संचालन पर बातचीत की गई । आपको बता दें कि महिला पतंजलि समिति महामंत्री श्रीमती बबिता जैन व कोषाध्यक्ष श्रीमती नीता विश्वकर्मा की सर्वसम्मति से महिला बाल विकास सदस्य श्रीमती आशा गुप्ता को महिला पतंजलि योग समिति संरक्षक तथा युवा भारत संरक्षक समाजसेवी , मिश्रा पॉलीक्लिनिक संचालक डॉ.डी.के मिश्रा व युवा भारत जिला सह - प्रभारी काइट्स राइड्स स्कूल संचालक अमित राज और युवा भारत देवसर प्रभारी नीलेश गुप्ता को बनाया गया । बैठक दौरान योग संबंधी महत्वपूर्ण बातें व मानवाधिकार पर चर्चा की गई ।
इस दौरान जिला प्रभारी डॉ. आर.डी पाण्डेय , अध्यक्ष राजाराम केशरी , युवा भारत संरक्षक डॉ.डी.के मिश्रा , सह - प्रभारी अमित राज , देवसर प्रभारी नीलेश गुप्ता , सुनील योगी , संतोष पाण्डेय ,  मानवाधिकार आयोग मित्र समाजसेवी , श्रीमती विजयलक्ष्मी शुक्ला , महिला पतंजलि योग समिति महामंत्री श्रीमती बबीता जैन , कोषाध्यक्ष श्रीमती नीता विश्वकर्मा , श्रीमती माया देवी , श्रीमती छाया सिंह , श्रीमती सुनीता चौबे , श्रीमती सुषमा पाठक , श्रीमती पुष्पलता सिंह , श्रीमती पूनम गुप्ता , श्रीमती ज्योति केशरी , दिव्या शुक्ला , श्रीमती किरण केशरी , शिवदत्त उरमलिया , अरुण प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे ।