बरगवां पुलिस ने दो पेटी अवैध शराब सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिजीत रंजन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने शराब की तस्करी करते 2 लोगों को पकड़ा है, पुलिस ने उनके पास भारी मात्रा में शराब भी जप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान बरगवां पुलिस को मुखबिर द्वारा गोरबी से कसर रोड पर अवैध शराब के परिवहन की सूचना लगी। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बरगवां निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा गठित टीम ने गोरबी रोड में घेराबंदी कर चीरघर के पास आरोपी अजीत सिंह साकिन पहाड़ी थाना मऊगंज हालमुकाम बरगवां एवं कृष्ण कुमार साकेत बरगवां को अवैध शराब का परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से दो पेटी शराब जप्त की है। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।