आयुर्वेदिक मेगा शिविर का कलेक्टर ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ


वृहद आयुर्वेदिक मेगा शिविर मे 390 लोगो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली ।आयुर्वेद पद्याति से रोगो के उपचार संबंधी परामर्श के लिए आयुष विभाग द्वारा आयोजित शिविर का सुभारंभ कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा फिता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि अधिक से अधिक लोगो इस शिविर का लाभ उठाये  उन्होने कहा कि प्रति दिन अब जिला मुख्यालय के पुराने चिकित्सालय में आयुष विभाग का डाक्टर यह पर उपस्थित रहे तथा आयुर्वेद पद्यति से रोगो का ईलाज किया करे।यह शिविर पुराने जिला चिकित्सालय में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया। शिविर में कुषल चिकित्सको के द्वारा आये हुये मरीजो का परीक्षण कर उन्हे नि:शुल्क औषधी का वितरण किया गया।
       शिविर में मधुमेह, रक्तचाप के मरीजो की जॉच कर उन्हे औषधी प्रदान की गई। शिविर प्ररंभ होते ही कई लोगो के द्वारा अपना परीक्षण कराया गया एवं संबंधित बिमारियो के उपचार हेतु औषधी प्राप्त की गई। शिविर के दौरान 390 लोगो का स्वस्थ्य परीक्षण कर उन्हे औषधी का वितरण किया गया। शिविर के दौरान मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरपी पटेल, सिविल सर्जन ऐन, के जैन, जिला आयुष अधिकारी विंदु धुर्वे, डा. उमेश सिंह,डा. उपेन्द्र सिंह धुर्वे, डा. अनुपमा बसोंड़, डा. धर्मेन्द्र कृष्णन, किसोर अहिरवार सहित पैरामेडिकल स्टाफ ,रिचकन राम तिवारी आदि उपस्थित रहे।