महान हिण्डालको द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस सम्पन्न


बरगवां,सिंगरौली। हिण्डालको महान अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत समय-समय पर कार्यक्रमो का संचालन करता रहता है। हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख श्री रतन सोमानी जी के दिषा निर्देषन एवं मानव संसाधन प्रमुख श्री बिष्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्षन में हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग द्वारा कम्प्यूटर षिक्षा को बढ़ावा देने व भारत डिजिटल इण्डिया बनाने के लक्ष्य को देखते हुये हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग द्वारा सत्त कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी कडी में हिण्डालको महान के सी0एस0आर0 विभाग द्वारा कर्इ्र कन्या कम्प्यूटर सेन्टर का संचालन भी किया गया जिसमें लड़कियो को निःषुल्क कम्प्यूटर षिक्षा दी जा रही है। अर्न्तराष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर हिण्डालको महान द्वारा ग्राम बरैनियां में संचालित कम्प्यूटर प्रषिक्षण केन्द्र मे कम्प्यूटर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कम्प्यूटर सेन्टर में अध्ययनरत छात्राओ द्वारा सवालो के जबाब दिये, सही जबाब देने वाले छात्राओ को पुरुस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की वन्दना व कम्प्यूटर की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन बीरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा किया गया। हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से वीरेन्द्र पाण्डेय ने छात्राओं को कम्प्यूटर षिक्षा अनिवार्य रुप से करने का निवेदन किया और आने वाला समय कम्प्यूटर युग होगा, एवं इसकी महत्वता को बताते हुये और लोगो को कम्पयूटर कि षिक्षा के लिये जागरुक करने के लिये कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी0एस0आर0 विभाग से धीरेन्द्र तिवारी, सौरभ देवदर्षी, अखिलेष साहु , विपिन बाथम व अरविन्द वैष्य का विषेष योगदान रहा।