२५ दिवसीय योग प्रशिक्षण में थायराइड व सर्वाइकल के लिए विशेष योगाभ्यास की दी गयी जानकारी
काल चिंतन संवाददाता
वैढऩ,सिंगरौली। 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण निगाही परियोजना बीएमएस कार्यालय में महिला पतंजलि योग समिति जिला-सिंगरौली (मध्य प्रदेश) की महामंत्री पुष्पलता सिंह द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें आज 25-12-2019 दिन बुधवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी डॉक्टर आर.डी.पांडे जी द्वारा थायराइड और सर्वाइकल के लिए विशेष योगाभ्यास प्राणायाम एक्यूप्रेशर तथा आयुर्वेद के बारे में जानकारियां दी गई।