राजनाथ ने कहा- पाकिस्तान ने आतंकवाद के रास्ते छद्म युद्ध छेड़ा, इसके सहारे हमसे जंग नहीं जीत सकता


 


पुणे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के रास्ते छद्म युद्ध के सहारे भारत से लड़ना चाहता है।,मगर वह कभी हमसे जंग नहीं जीत सकेगा। रक्षा मंत्री पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी की 137वीं पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवाद के मामले में बेनकाब और अलग-थलग पड़ चुका है।


सिंह ने कहा, ''हमारी इस सफलता का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल कूटनीति को जाता है। पाकिस्तान 1948, 1965, 1971 और 1999 में हुए युद्धों में हारकर यह बात जान चुका है कि वह भारत से नहीं जीत सकता। यही कारण है कि अब वह आतंकवाद के सहारे भारत से लड़ना चाहता है। मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि पाकिस्तान अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं हो सकेगा।''


हम दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम: राजनाथ 


रक्षा मंत्री ने कहा- हम देश के लोगों की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि कोई हमारी जमीन पर आतंकी कैंप चलाता है या फिर किसी हमले में शामिल होता है तो हम उसे माकूल जवाब देने में सक्षम हैं।


''भारत के दूसरे देशों के साथ बेहतर रिश्ते हैं। हमारी छवि एक ऐसे देश की रही है, जिसने कभी भी सीमाओं का उल्लंघन नहीं किया। अगर कोई हमें उकसाएगा तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।''