कृषि में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: 47 बीज दुकानो का किया गया सघन निरीक्षण


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  शासन के दिशा निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में उर्वरक, बीज एवं कीटनाशकों की शुद्धता की जॉच के लिये 15 से 30 नवम्बर  तक विशेष अभियान किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले  में 29.11.2019 तक कीटनाशक 9 दुकानों का निरीक्षण, उर्वरक के 27 दुकानों का निरीक्षण एंव बीज के 47 दुकानों का सघन जॉच निरीक्षण किया गया।
    जिनमें अवैध उर्वरक एंव बीज भण्डारण के प्रकरण में 10 दुकानों को सील किया गया है। जिले में उर्वरक के 28 व कीटनाशक के 11 एंव बीज के 32 नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गये एवं 28 दुकानों का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। ÓÓशुद्ध के लिये युद्धÓÓ अभियान 30 नवम्बर तक निरंतर जारी रहेगा। जिन दुकानदारों द्वारा 1 वर्ष से अधिक क्रय-विक्रय नही किया गया है, उनके लायसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही प्रक्रिया में है। अमानक खाद बीज बेचने और स्टॉक करने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत औचक निरीक्षण में अनियमितता के प्रकरणों में सख्त कार्यवाही की जावेगी। अत: सभी से अपील है कि इस अभियान को सफल बनावें।