हटाये गये अतिक्रमण स्थलो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण 

कृषि उपज मण्डी में शीघ्र सुलभ कम्पलैक्स सहित अतिरिक्त सेड निर्माण कराने का दिये निर्देश


 



   सिंगरौली। कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने निगम अमले के द्वारा शहर में हटवाये गये अतिक्रमण स्थलो का जायजा लिया जाकर मौके पर उपस्थित निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह को आवश्यक  निर्देश दिये गये।कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा काली मंदिर रोड में आटो पार्किग स्थल को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया साथ ही बैढ़न संब्जी मंण्डी का जायजा लिया गया। तथा निर्देश दिये गये कि संब्जी मण्डी के एक तरफ रिक्त सेडो में फल ठेला लगाने वालो को व्यवस्थित करे तथा दूसरी ओर पार्किग बनाने का निर्देश दिया गया। वही बिरसा मुण्डा की प्रतिमा के बगल में पड़े रिक्त स्थल जो चौपाटी हेतु निर्धारित किया गया था। उस स्थल पर चाट फुल्की की दुकानो को क्रम से लगाये जाने का निर्देश दिया गया।
    इसके पश्चात कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा शहर में चल रहे आटो की अधिकता को देखते हुये शहर के तीन स्थलो पर इनकी पार्किग बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि निर्धारित स्थलो पर ही आटो की पार्किग कराई जाये। तत्पश्चात कलेक्टर के द्वारा कृषि उपज मण्डी में आज लगने वाली सब्जी बजार स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ व्यापारियो से चर्चा की गई। संब्जी व्यापारियो के द्वारा इस स्थल पर बजार लगाने के लिए खुशी जाहिर की गई। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित निगमायुक्त एवं कृषि उपज मण्डी के अधिकारियो को निर्देश दिये कि शीघ्र ही यहा पर सुलभ कम्पलैक्स का निर्माण कराया जाये। साथ ही व्यापरियो की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था कराये। कलेक्टर ने विद्युत व्यवस्था एवं साफ सफाई की व्यवास्था कराने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडे, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, उपायुक्त एवं सहायक कलेक्टर संघप्रिय, सीएसपी अनिल सोनकर, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेंय,निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्या, राजस्व एव स्वास्थ्य अधिकारी आरपी वैश्य, सहायक यंत्री आरके जैन आदि उपस्थित रहे।