दहेज हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने पति सास-ससुर व देवर देवरानी को किया गिरफ्तार
२८ नवम्बर को हर्रहवा गांव में दुधमुहीं बच्ची के साथ विवाहता ने की थी आत्महत्या
बैढ़न(सिंगरौली)। बुधवार की सुबह कोतवाली के सासन चौकी अंतर्गत हर्रहवा गांव में प्रताड़ना को लेकर तंग नवब्याहता द्वारा दुधमुहीं बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में मृतका के पति सास ससुर एवं देवर देवरानी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सपी अभिजीत रंजन एएसपी प्रदीप शेंडे के निर्देश पर सीएसपी अनिल सोनकर एवं टीआई अरुण पाण्डेय नेतृत्व में मृतका के माता पिता के शिकायत पर आरोपियों संतराम पति रामजी वैश्य ससुर बिटट्टी सास के विरुद्ध धारा 498 ए 304 बी दंप्रसं 3,4के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए गिरफ्त में लिया गया है।
हासिल जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी को सूचना मिली की दिनांक २८ नवम्बर को एक महिला एवं लड़की की लाश कुआं में पड़ी है, जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के साथ घटनास्थल रवाना हुये। घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कुआ से बाहर निकाला गया जिस पर थाना वैढ़न में मर्ग क्रमांक १२५/१९, १२६/१९ धारा १७४ जा.फौ का कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि नव विवाहिता मृतिका दुर्गामती जिसका विवाह महज दो माह पूर्व संतराम वैश्य निवासी हर्रहवा के साथ हुआ था, विवाह के समय से ही उपरोक्त चारो आरोपी दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट एवं मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। जिससे तंग आकर २८ की सुबह करीब ४ बजे मृतिका दुर्गामती दुधमुही बच्ची पिं्रसी के साथ कुआं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना वैढ़न द्वारा जांच में पाये तथ्यों के आधार पर दहेज लोभी आरोपियों के खिालफ अपराध क्रमांक ८५६/१९ धारा ४९८-ए, ३०४ बी ३४ भादवि एवं ३.४ दप्रअ कायम किया गया साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम बनाकर रवाना किया गया, जब ये समस्त आरोपी घर से फरार होने की फिराक में थे, फरार होने के पूर्व ही मौके पर टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम जिसका नेतृत्व निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय के हमारा चौकी प्रभारी सासन उनि प्रियंका मिश्रा, प्रआर अवधेश पटेल, सुरेन्द्र पाण्डेय, गुलाब प्रसाद, आर. पंकज सिंह, रविनन्दन सिंह, रवि सिंह, धर्मराज, खेमान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।