अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्यवाही
बैढ़न मुख्य रोड विन्ध्य नगर रोड तुलसी मार्ग संब्जी मण्डी आदि के अतिक्रमण हटवाये गये
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के निर्देश के परिपालन में एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को मद्देनजर रखते हुयें नगर पालिक निगम अमले ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह और उपायुक्त सहायक कलेक्टर संघप्रिय की अगुवाई में निगम अमले ने कई वार्षो से नालियो तथा सर्वजनिक स्थलो मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण किये गये अतिक्रमण को हटाकर जगहो को सुव्यवास्थति किया गया।
सुबह करीब 7 बजे सुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान नालियो के उपर किये गये सभी अतिक्रमणो को हटाया गया। साथ ही अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिग बोर्ड को भी हटवाया गया। चंद क्षणो मे ही शहर के मुख्य मार्ग साफ सुथरा अतिक्रमण मुक्त दिखने लगा।इसके बाद अमले के द्वारा काली मंदिर रोड़ और संब्जी मण्डी में भी किये गये अतिक्रमणो को भी हटवाया जाकर व्यापरियो को कृषि उपज मण्डी स्थल भेजा गया। आज सुबह से ही नगर निगम आयुक्त श्री सिंह एवं सहायक कलेक्टर एवं उपायुक्त निगम अमले के साथ पैदल चलकर अतिक्रमण किये गये स्थलो को चिन्हित कर स्थलो को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एवं नालियो की सफाई कराई गई। निगम के इस कार्यवाही को देखकर जहा आम लोगो के द्वारा प्रशंसा की गई वही इस कार्यवाही से मुख्य सड़क के आवागमन में हो रही कठिनाई से आम लोगो को निजात मिल जायेगी। निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा शहर के व्यापारियो के पास पहुचकर अपील की गई कि नालियो के उपर अब अतिक्रमण न करे। तथा दुकान से निकलने वाले कचरे को डस्टबीन में डाले। या निगम द्वारा चिन्हित किये गये स्थल मे कचरा डाले । उन्होने कहा कि घर का गीला एवं सूखा कचरा निगम की कचरा संग्रहण वाहन अलग अलग करके ही डाले। कार्यवाही के दौरान निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्या, राजस्व एवं स्वच्छता अधिकारी आरपी वैश्य, अतिक्रमण प्रभारी इंन्द्रदेव सिंह चौहान, सहायक यंत्री आरके जैन, रत्नाकर गजभिये, जेपी त्रिपाठी, प्रवीण गोस्वामी, पुलिस विभाग के कर्मचारियो सहित अतिक्रण दस्ते के सभी कर्मचारी, सफाई मित्रो का संक्रिय योगदान रहा।